उत्तर प्रदेश राज्य

महाकुंभ में हमला करने की योजना बनाकर पहुंचा था, यूपी STF ने बब्बर ख़ालसा इंटरनेशनल के आतंकी ”लजर मसीह” को गिरफ्तार किया!

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (खालिस्तानी आतंकी संगठन) एवं आईएसआई के माड्यूल के सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसे कौशांबी जिले से पकड़ा गया है। इसकी पहचान लजर मसीह पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है। इसके कब्जे से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आतंकवादी महाकुंभ में हमला करने की योजना बनाकर यहां पहुंचा था।

Image

केंद्रीय एजेंसियों से प्राप्त इनपुट पर काम करते हुए यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह की टीम ने पंजाब का भगोड़ा एवं बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े खालिस्तानी आतंकी लजर को गिरफ्तार कर लिया है। यह कुरतियां, पोस्ट मकीवल, थाना रामदास, अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है।

Image

फर्जी पासपोर्ट बनवाने की फिराक में था
इसके कब्जे से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो जिलेटिन रॉड, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल, 13 S&B विदेशी कारतूस जिंदा, एक मोबाइल (बिना सिम कार्ड) और एक फर्जी पते का आधार कार्ड बरामद हुआ है। बताया गया कि इसने फर्जी अभिलेखों के आधार पर गाजियाबाद से आधार कार्ड बनवाया था। उसी के माध्यम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने की फिराक में था।

Image

पूछताछ में पता चला कि आतंकी लजर पाकिस्तान में बैठे तीन आईएसआई एजेंटों के संपर्क में है। वह आर्म्स हेरोइन की तस्करी के मामले में जेल गया था। जेल के अंदर गैंगवार में इसे चोट लग गई थी। इलाज के लिए गुरू नानकदेव हास्पिटल, अमृतसर में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में पुलिस को चकमा देकर 24 सितंबर 2024 को फरार हो गया था।

मारे गए थे तीन आंतकी
यह पता चला कि 23 दिसंबर 2024 को यूपी की पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में असलहों की बरामदगी हुई थी। उनके द्वारा पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी थी धमकी
इस घटना से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खिसिया गया था। उसने महाकुंभ प्रयागराज में आतंकी हमला करने की धमकी दी थी। उसी योजना के तहत लजर यहां पहुंचा था। इसे एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

Dheeraj Tripathi/धीरज त्रिपाठी (B+)
@dheerajlkoup
महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश रचने वाला आतंकी लजर मसीह गिरफ्तार किया गया, UP STF और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, BKI का खतरनाक आतंकी लजर मसीह को कौशांबी के कोखराज से STF ने पकड़ा, ISI से सीधा संपर्क, BKI के जर्मनी मॉड्यूल के लिए करता था काम, आतंकी के पास से बड़ा विस्फोटक जखीरा बरामद
3 हैंड ग्रेनेड और 2 डेटोनेटर मिले
1 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, USSR)
13 विदेशी कारतूस (7.62×25 mm) बरामद
संदिग्ध विस्फोटक पाउडर जब्त
प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की थी साजिश, STF और खुफिया एजेंसियां अलर्ट
पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद
आतंकी नेटवर्क पर और भी गिरफ़्तारियां संभव
देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

 

ANI_HindiNews

@AHindinews
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को आज सुबह उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद: UP STF

ANI_HindiNews

@AHindinews
उत्तर प्रदेश: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को आज सुबह UP STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

वीडियो कौशांबी के पुलिस स्टेशन से है, जहां उसे रखा गया है।