उत्तर प्रदेश राज्य

महाकुंभ में भगदड़ के बाद से गायब हैं 1500 श्रद्धालु

मुजफ्फरनगर।मोरना आसपा अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद लगभग 1500 श्रद्धालु गायब हैं। लोगों की जान चली गई। यह सब सरकार की लापरवाही और अव्यवस्था के कारण हुआ। बच्चों ने अपने मां-बाप को खोया है। उत्तर प्रदेश बहुत जल्द बेगमपुरा राज देखेगा, जिस दिन बेगमपुरा आएगा तभी प्रदेश खुशहाल होगा।

शुकतीर्थ स्थित सती अनुसुईया धाम में सतगुरू जन जाग्रति ट्रस्ट के तत्वावधान में संत शिरोमणि सतगुरू रविदास महाराज के जन्मोत्सव पर 648 किलो का केक मुख्य अतिथि नगीना सांसद की ओर से काटा गया। इस दौरान पांच कन्याओं का विवाह कराया गया।

सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि महाकुंभ में जिनके परिवार बिछुड़ गए, अपने मर गए, वह रो रहे हैं। बजट में हमारे हिस्से में कुछ भी नहीं आया। सरकार वोट तो हमारा लेती है, लेकिन बजट तक में हिस्सा नहीं देती। सतगुरू महाराज ने समाज को बुराइयों, बेबसी, लाचारी से बाहर निकालने के प्रयास किए। हमें अपने महापुरुषों के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए। हम मेहनत करते हैं, लेकिन हमारे जीवन में शांति क्यों नहीं है।

यदि राजनीति में हिस्सेदारी नहीं करोगे तो और लोग तुम पर राज करेंगे। राजनीति और सत्ता वो चाबी है, जिससे आप अपनी सारी परेशानियों का हल खोज सकते हो। आज हमारे पास गरीबी है, बेरोजगारी है, जमीन नहीं है।
संतों गुरुओं के बताए रास्ते पर चलो। बुराइयां, अंधविश्वास, पाखंडवाद, नशा, शराब को छोड़ो, तभी हमारा भला हो सकता है। हम सतगुरू रविदास के बताए रास्ते पर चलते रहें।

इस दौरान सांसद ने अपना एक माह का वेतन दान किया। आसपा नेता जाहिद हुसैन ने 21 हजार रुपये दान किए। धाम के प्रबंधक सतीश महाराज, लोकदास महाराज, सत्यानंद महाराज, आचार्य संजयदास महाराज, रोबिन पाल, जिलाध्यक्ष रजत निठारिया, सोमपाल, बबलू चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *