मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
ये वीडियो पाकिस्तान का है और वीडियो में जावेद अख़्तर की टिप्पणी सुर्ख़ियाँ बटोर रही है.
जावेद अख़्तर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए थे. उन्हें लाहौर में फ़ैज़ फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेना था.
वे पाँच साल बाद इस समारोह में हिस्सा ले रहे थे.
#JavedAkhtar about pure language during #FaizFestival2023 in Lahore pic.twitter.com/pFpktBuRXv
— ذ (@zeshaanniaz) February 21, 2023
इसी फ़ेस्टिवल के दौरान एक इंटरव्यू में जावेद अख़्तर ने कहा, ”हमने तो नुसरत और मेहदी के बड़े-बडे़ फ़ंक्शन किए. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फ़ंक्शन नहीं हुआ. तो हक़ीक़त ये है कि हम एक-दूसरे को इल्ज़ाम ना दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा.”
मुंबई हमलों का ज़िक्र करते हुए जावेद अख़्तर बोले, ”बात ये है कि आजकल इतनी गर्म है फ़िज़ा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न मिस्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तान के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.”
कार्यक्रम में जावेद अख़्तर से एक महिला ने सवाल पूछा- आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं तो आप लौटकर बताते हैं कि पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं, वो जगह-जगह बम नहीं मारते. हमें फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं. हम चाहते हैं कि इस इलाक़े में मोहब्बत फैले और लोग प्यार से रहें.”
जावेद अख़्तर ने इस पर कहा, ”लाहौर और अमृतसर में 30 किलोमीटर की दूरी है. आप ऐसा मत समझिए कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानती हैं या मैं ऐसा नहीं कहूँगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूँ.”
'हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था…वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न मिस्र से आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं'. – लाहौर के फ़ैज़ फेस्टिवल में जावेद अख्तर#FaizFestival2023#javedakhtar pic.twitter.com/s9s1cMYZqf
— Versha Singh (@Vershasingh26) February 21, 2023