देश

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान को पाकिस्तान के अंदर ही दिखाया आईना, आतंकवाद पर पाकिस्तान की घेरा!

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

ये वीडियो पाकिस्तान का है और वीडियो में जावेद अख़्तर की टिप्पणी सुर्ख़ियाँ बटोर रही है.

जावेद अख़्तर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए थे. उन्हें लाहौर में फ़ैज़ फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेना था.

वे पाँच साल बाद इस समारोह में हिस्सा ले रहे थे.

इसी फ़ेस्टिवल के दौरान एक इंटरव्यू में जावेद अख़्तर ने कहा, ”हमने तो नुसरत और मेहदी के बड़े-बडे़ फ़ंक्शन किए. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फ़ंक्शन नहीं हुआ. तो हक़ीक़त ये है कि हम एक-दूसरे को इल्ज़ाम ना दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा.”

मुंबई हमलों का ज़िक्र करते हुए जावेद अख़्तर बोले, ”बात ये है कि आजकल इतनी गर्म है फ़िज़ा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न मिस्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तान के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.”

कार्यक्रम में जावेद अख़्तर से एक महिला ने सवाल पूछा- आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं तो आप लौटकर बताते हैं कि पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं, वो जगह-जगह बम नहीं मारते. हमें फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं. हम चाहते हैं कि इस इलाक़े में मोहब्बत फैले और लोग प्यार से रहें.”

जावेद अख़्तर ने इस पर कहा, ”लाहौर और अमृतसर में 30 किलोमीटर की दूरी है. आप ऐसा मत समझिए कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानती हैं या मैं ऐसा नहीं कहूँगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूँ.”

जावेद अख़्तर की पाकिस्तान यात्रा पर सिंगर अली ज़फ़र ने भी ट्वीट किया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अली ज़फ़र ने जावेद अख़्तर को शुक्रिया कहा. वीडियो में अली ज़फ़र गाना गाकर जावेद अख़्तर का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं.

जावेद अख़्तर ने फ़ैज का ज़िक्र करते हुए कहा थि जब फ़ैज़ साहब भारत आए थे, तो ऐसा लगता था कि कोई राष्ट्र प्रमुख आया हो.

उन्होंने आगे कहा- आपने कभी कैफ़ी आज़मी, साहिर का कोई इंटरव्यू पीटीवी पर देखा है? हम आपको दिखाएँगे, हमारे यहाँ हुआ है. ये जो बंदिशें हैं जिसके कारण एक-दूसरे को जान नहीं पाते हैं. ये दोनों तरफ़ हैं और माफ़ कीजिएगा कि पाकिस्तान में ज़्यादा है.

सोशल मीडिया पर चर्चा

पाकिस्तान और भारत सोशल मीडिया पर जावेद अख़्तर के लाहौर दौरे की चर्चा हो रही है. पाकिस्तानी उद्योगपति हारून रशीद ने भी जावेद अख़्तर की तारीफ़ की

एक अन्य वीडियो में पाकिस्तानी गायक अली ज़फ़र ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गा रहे हैं. ये गाना जावेद अख़्तर ने ही लिखा है. अली के साथ-साथ इस वीडियो में वहां मौजूद लोग भी इन गाने को गुनगुना रहे हैं

मुंबई हमले के बारे में जावेद अख़्तर की बात को कई भारतीय ट्विटर पर शेयर कर अपने विचार रख रहे हैं.

मुंबई हमला

26 नवंबर 2008 को मुंबई में चरमपंथी हमला हुआ था.

हथियारों से लैस 10 चरमपंथियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला कर दिया था, जो चार दिन तक चला. मुंबई हमलों में 160 से अधिक लोग मारे गए थे.

चरमपंथियों ने मुंबई के दो पाँच सितारा होटलों ताजमहल होटल, ओबेरॉय होटल, कामा अस्पतला, रेलवे स्टेशनों और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया.

26/11: मुंबई हमले के वान्टेड पर 35 करोड़ का इनाम

26 नवंबर की रात ही आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत मुंबई पुलिस के कई आला अधिकारियों की भी इस हमले में मौत हो गई थी.

लियोपोल्ड कैफ़े और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शुरू हुआ ये हमला ताजमहल होटल में ख़त्म हुआ. लेकिन इस बीच सुरक्षाकर्मियों को 60 से भी ज़्यादा घंटे लग गए.

मौत के मुंह से कैसे बच निकला था मोशे?

इन हमलों के दौरान पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक अजमल कसाब को गिरफ़्तार किया था. कसाब पर मुकदमा चला और बाद में उसे फाँसी दे दी गई.

भारत इन हमलों के लिए चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को ज़िम्मेदार बताता है.

भारत सरकार का आरोप है कि मुंबई हमलों की योजना लश्कर-ए-तैयबा ने बनाई थी, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मदद मिली थी.

हालाँकि पाकिस्तान की सरकार इससे इनकार करती है.