देश

मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे भाजपा नेता का वीडियो!

कर्नाटक में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच जुबानी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जान पर खतरा होने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।


कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चित्तापुर से उम्मीदवार, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पसंदीदा हैं। उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से साजिश की बात साफ है।

सुरजेवाला ने कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप भी बजाई और दावा किया कि चित्तापुर से भाजपा विधायक मणिकांत राठौड़ ने खरगे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही खरगे और उनके परिवार को मारने की बात भी करते सुने गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस बात पर चुप रहेंगे। कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग भी इस पर मौन धारण कर लेंगे। लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं बैठेंगे और इसका करारा जवाब देंगे।”

Congress
@INCIndia
Meet Manikant Rathod, the BJP candidate from Chittapur constituency, who has over 40 criminal cases against him. He also happens to be the “blue-eyed boy” of PM Modi & CM Bommai.
In this viral audio, the BJP leader can be heard saying-
*”Will wipe off Kharge’s family”*
Here’s the list of pending criminal cases against him:
– Attempt to murder
– Illegal transportation of Anna Bhagya rice
– Drugs and narcotics smuggling
– Iillegal possession of fire arms
– Criminal intimidation
It is evident that the BJP operates on the politics of hate. Facing imminent defeat in the Karnataka elections, the 40% commission govt has touched a new low by plotting to kill the entire family of our honourable party President Shri Mallikarjun Kharge.
This is not an attack on Shri Mallikarjun Kharge but on the honour and life of every Kannadiga!

This is the same BJP goon who has threatened to kill Congress President Kharge’s family, 40 cases are registered against him pic.twitter.com/QEwXc6EA5N

— Nasreen Ebrahim (@EbrahimNasreen) May 6, 2023