देश

मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी पर अब तक पीएम और गृह मंत्री कुछ नहीं बोले, इलेक्शन कमीशन भी मौन है : अशोक गहलोत


राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार अभियान पर रोक लगाने की बात कही है.

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इलेक्शन कमीशन को प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए. कोई धार्मिक हिसाब से चुनाव में बात करेगा तो उसके ऊपर रोक लगती है. उसका इलेक्शन ख़ारिज हो जाता है. क़ानून में प्रावधान है.”

सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की मिली धमकी पर कहा कि, “अब तक इस पर पीएम और गृह मंत्री कुछ नहीं बोले हैं और इलेक्शन कमीशन भी मौन है.”

उन्होंने कांग्रेस के मेनिफ़ेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कोई संगठन हो, किसी भी भगवान के नाम पर हो उससे फ़र्क नहीं पड़ता. संगठन की मंशा और उसकी भूमिका पर कार्रवाई होगी है.”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आठ मई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. राज्य में 10 मई को वोटिंग होनी है.

रविवार, 7 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद वे शिवमोगा और मैसूर में रैली को संबोधित करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी बेंगलुरु में जनसभाएं करेंगे