दुनिया

मलेशिया : सैन्य अभ्यास के दौरान नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत

मलेशिया में नौसेना के एक समारोह के प्रशिक्षण के दौरान हवा में दो हेलीकॉप्टर टकराकर क्रैश हो गए.

मलेशियाई नौसेना के ये हेलीकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर में कम से कम 10 क्रू मेंबर सवार थे.

कुछ रिपोर्टों में ये भी कहा जा रहा है कि हादसे में जान-माल का नुकसान हुआ है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

स्थानीय मीडिया में आई फुटेज के अनुसार एक स्टेडियम में क्रैश होकर गिरने से पहले दोनों हेलीकॉप्टर आपस में टकराए.

इस हादसे की अधिक जानकारी के लिए बीबीसी मलेशियाई प्रशासन से संपर्क कर रहा है.

सैन्य अभ्यास के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है.

नीचे स्टेडियम में गिरने से पहले हेलीकॉप्टर एक-दूसरे से टकराए. ये हादसा मलेशिया के लुमुत में हुआ, जहाँ नौसेना का अड्डा है.

अभी तक हादसे में किसी के भी बचने की जानकारी नहीं मिली है.

क्रैश हुए एक हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे जबकि दूसरे में तीन लोग थे.