टी20 क्रिकेट में कई पुराने रिकॉर्ड टूटते और नए कीर्तिमान स्थापित होते देखे गए हैं.
बल्लेबाज़ी में तो कई नए करामात तो लगभग हर दूसरे तीसरे मुक़ाबले में देखने को मिल ही जाता है लेकिन गेंदबाज़ी के लिहाज़ से टी20 क्रिकेट में उतने रिकॉर्ड नहीं बनते.
टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज़ के पास जहां आउट हुए बग़ैर पूरे 20 ओवर तक पिच पर डटे रहने का मौक़ा होता है वहीं गेंदबाज़ चाहे कितनी भी अच्छी गेंद क्यों न डाल रहा हो उसे अधिकतम चार ओवर ही डालने का मौक़ा ही मिलता है.
इसके बावजूद ये गेंदबाज़ कई बार हैरतअंगेज कारनामे कर जाते हैं. ऐसा ही एक कारनामा मलेशिया के स्याज़रुल इदरस ने किया है.
A seven-wicket haul in a T20I 🤯
Malaysia’s Syazrul Idrus claimed the best bowling figures in T20 history with 4-1-8-7 against China – all seven wickets bowled 🎯
(📹: @ICC) pic.twitter.com/iZ6902tBF1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2023