खेल

मलेशिया के स्याज़रुल इदरस ने टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, केवल 8 रन देकर रिकॉर्ड 7 विकेट लेने का क़ारनामा किया!

टी20 क्रिकेट में कई पुराने रिकॉर्ड टूटते और नए कीर्तिमान स्थापित होते देखे गए हैं.

बल्लेबाज़ी में तो कई नए करामात तो लगभग हर दूसरे तीसरे मुक़ाबले में देखने को मिल ही जाता है लेकिन गेंदबाज़ी के लिहाज़ से टी20 क्रिकेट में उतने रिकॉर्ड नहीं बनते.

टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज़ के पास जहां आउट हुए बग़ैर पूरे 20 ओवर तक पिच पर डटे रहने का मौक़ा होता है वहीं गेंदबाज़ चाहे कितनी भी अच्छी गेंद क्यों न डाल रहा हो उसे अधिकतम चार ओवर ही डालने का मौक़ा ही मिलता है.

इसके बावजूद ये गेंदबाज़ कई बार हैरतअंगेज कारनामे कर जाते हैं. ऐसा ही एक कारनामा मलेशिया के स्याज़रुल इदरस ने किया है.

उन्होंने चीन के ख़िलाफ़ टी20 मैच में केवल आठ रन देकर रिकॉर्ड सात विकेट लेने का कारनामा किया है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय किसी भी टी20 मुक़ाबले में नया रिकॉर्ड है.

वैसे घरेलू क्रिकेट में पहले भी सात विकेट लिए जा चुके हैं, जो 2019 में बर्मिंघम के ख़िलाफ़ लिसेस्टरशर के लिए खेलते हुए कॉलिन एकरमेन के नाम था जिन्होंने 18 रन देकर सात विकेट लिए थे.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले में यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज़ ने सात विकेट लिए हैं.

CricketR
@CricketRplus

News Update:

Malaysia’s Syazrul Idrus created history by taking 7 wickets in a T20I against China during the T20 World Cup Asia B Qualifier, becoming the first man to achieve this feat. His figures of 4-1-8-7 are also the best in all T20 crickets.

RJ ALOK
@OYERJALOK
4-1-8-7.
First 7-wicket haul in T20I cricket history!
Malaysia’s Syazrul Idrus takes seven-for against China to record best bowling figures in T20Is

इदरस ने सभी बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया?

चीन और मलेशिया की टीमें आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप एशिया ‘बी’ क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में आमने-सामने थीं.

चीन ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी ली और 12 रन जोड़ लिए थे.

यहां से इदरस अलग ही मूड में नज़र आए. इसी स्कोर पर उन्होंने पहला विकेट लिया और इसके बाद अगले चार रन जोड़ने में चीन अपने पांच विकेट गंवा चुका था.

ये पांचों विकेट इदरस ने लिए. चीन की टीम 23 रन ऑल आउट हो गई और स्याज़रुल इदरस ने चीन के सात खिलाड़ियों को पलेवलियन लौटाया.

इदरस की गेंदबाज़ी कि सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उन्होंने चीन के सातों बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया. इदरस ने अपने चार ओवर में एक मेडन के साथ आठ रन देकर सात विकेट लिए.

मलेशिया ने केवल 4.5 ओवर में दो विकेट पर 24 रन बना कर यह मुक़ाबला जीत लिया.