देश

मयोड़ चौखरे का पंचाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ 207 प्रतिभाओं को नवाजा गया : #बांसवाड़ा #राजस्थान से #धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

* कूशलगढ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
* लोकेशन डुंगरा

* 9783421590

मयोड़ चौखरे का पंचाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ 207 प्रतिभाओं को नवाजा गया*
सज्जनगढ़ उपखंड के गांव लोहारिया में पंचाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह अभिनव पब्लिक स्कूल लोहारिया में संपन्न हुआ, पंचाल समाज चौदह चोखरा के मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा छोटा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचाल समाज चौदह चोखरा एवं त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल डूंगरा रहे

No description available.

कार्यक्रम के अध्यक्षता चौखरा अध्यक्ष देवीलाल पंचाल डूंगरा रहे, एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में में ट्रस्ट मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक जी बडोदिया, ट्रस्ट मंडल के महामंत्री नटवर जी पंचाल लिखी बड़ी, हीरालाल चौखला, पर्यवेक्षक के रूप में नारायण बड़ोदिया, जितेंद्र सालीया, पूर्व चोखला अध्यक्ष सोहन सज्जनगढ़, शांतिलाल तांबेसरा, झबुआ विकास मंच के अध्यक्ष जगदीश थांदला मय कार्यकारणी,प्रवीण कल्याणपुरा, विनोद झबुआ, हरीश परोलीया, कालू सिंह डूंगरा बड़ा, जय शंकर, गौतमलाल, नारायण, अंबालाल, शंकर भाई, प्रकाश कुशलगढ़, पंकज टीमेडा, वर्दीचंद खेटाबारी, पुरुषोत्तम सरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ,सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों ने मां सरस्वती मां त्रिपुरा और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की

No description available.

समस्त मंचासीन अतिथियों का का गांव लोहारिया के समाज बंधुओ द्वारा माला, उपर्णा, साफा पहना करके सभी का स्वागत किया गया, कार्यक्रम संयोजक दिलीप पंचाल लोहारिया ने समस्त आगंतुक अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया गया, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी महेश सज्जनगढ़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की अभिनव पब्लिक स्कूल के बालिकाओं के द्वारा स्वागत नृत्य और इस वंदना प्रस्तुत की,

No description available.

मुख्य अतिथि कांतिलाल पंचाल ने कार्यक्रम उद्घाटन की घोषणा की और अपने उद्बोधन में समाज के युवाओं को और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया और नशे से कोसों दूर रहने के बात कही, अशोक पंचाल बड़ोदिया ने अपने उद्बोधन में कहां कि समाज के द्वारा जो यह मंच तैयार किया गया है पंचाल समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की जरूरत है और अभिभावकों को एक संदेश दिया कि अब समय ऐसा हे कि बच्चों के साथ में बैठकर के उनसे दोस्ताना व्यवहार रखें उनकी समस्याओं को समझे और उन्हें किसी प्रकार का पढ़ाई हेतु प्रेशर ना करें उन्होंने बताया कि समाज को अग्रसर लाने के लिए शिक्षा और संस्कार का होना बहुत जरूरी है अपने बच्चों को संस्कार वान बनाएं ताकि यह बच्चे आगे अपना भविष्य सवार सके, तत्पश्चात कार्यक्रम साहित्यिक और संस्कृतक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे दिन चला

No description available.

समस्त प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में अपना दम कम लगाया, उसी क्रम में कविता पाठ जूनियर में अन्वी /कुलदीप प्रथम , मनन/ संजय डूंगरा द्वितीय, सीनियर कविता पाठ में यशस्वी /संजय डूंगरा प्रथम ,उर्वशी /राजेंद्र टीमेडा द्वितीय,समूह गीत में भावेश /रमेश सज्जनगढ़ प्रथम,अवनी/कृष्णकांत डूंगरा द्वितीय,एकल नृत्य में यशा/ धर्मेश डूंगरा प्रथम,अवनी /कन्हैया लाल डूंगरा द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रांजल/ सोहन सज्जनगढ़ प्रथम, अनुराधा/ धर्मेश डूंगरा द्वितीय, आशु भाषण में जिज्ञासा/ कृष्णकांत डूंगरा प्रथम, युग /प्रदीप डूंगरा द्वितीय, विचित्र वेशभूषा में यशा /धर्मेश डूंगरा प्रथम , एतल/कृष्णकांत डूंगरा द्वितीय, सामान्य ज्ञान जूनियर में लक्षित /महेश सज्जनगढ़ प्रथम, कुशाग्र /जयेंद्र कुशलगढ़ द्वितीय, सामान्य ज्ञान सीनियर में हिमांशु /नरेंद्र डूंगरा प्रथम, दीपशिखा, उर्वशी डूंगरा द्वितीय, खेलकूद प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल में डूंगरा विजेता, तांबेसरा उप विजेता, बैडमिंटन छात्रों में नीरज/सुरेश डूंगरा प्रथम, हर्ष/ देवेश डूंगरा द्वितीय, बैडमिंटन छात्रा में दिया/ उमेश कुशलगढ़ प्रथम, दिया /पवन कुशलगढ़ द्वितीय, रस्साकशी में विजेता सज्जनगढ़, उप विजेता डूंगरा रहे, राजकीय सेवा से सेवानिवृत होकर राधा देवी/जयंतीलाल सज्जनगढ़, राजकीय सेवा में नियुक्ति के रूप में नितेश /गणेश सज्जनगढ़ का स्वागत किया गया

No description available.

समस्त प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, विजेता, उपविजेता को मचासीन अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र शील्ड देखकर के सम्मान किया गया, समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार अंबालाल जी पंचाल कुशलगढ़ द्वारा दिया गया, समस्त साहित्यिक सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रभारी के रूप में संजय/मोतीलाल, हर्षित, रविंद्र, जयेश, विकास, चिरांशु, नानालाल, राजेश, भावेश, जयंतीलाल, हितेश, कुलदीप, अंकिता, गिरीश, देवेश, अर्पिता, हर्षिता, मयूर, प्रवीण संदीप, स्नेहल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप, महेश, राजेंद्र, इन समस्त प्रभारी ने संपूर्ण प्रतियोगिताए संपन्न करवाई,कार्यक्रम को संबोधित महामंत्री नटवरलाल पंचाल, चौखला अध्यक्ष देवीलाल पंचाल डूंगरा, झाबुआ विकास मंच के अध्यक्ष जगदीश पांचाल, हीरालाल चौखला, जीतेन्द्र सालीया, अशोक जी बड़ोदिया आदि ने संबोधित किया,

No description available.

संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुभाष, बसंत, राहुल,सचिन, रमेश, दिलीप, पोपट, एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल लोहारिया ने संभाला, कार्यक्रम में उपस्थित डूंगरा छोटा, डूंगरा बड़ा, कसारवाड़ी, खेटाबारी, सज्जनगढ़, तांबेसरा, बड़वास, लोहारिया, कुशलगढ़, सरवा, मोकमपुरा, टीमेडा, मध्य प्रदेश एवं गुजरात के समस्त समाज बंधु, मातृशक्ति, युवा साथी उपस्थित रहे।

संचालन भरत डूंगरा और संजय डूंगरा ने किया आभार व्यक्त सुभाष लोहारिया ने किया अंत में राष्ट्रगान के साथ में कार्यक्रम को समापन किया गया।