देश

ममता बैनर्जी ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार को घेरा, जब बंगाल में कुछ होता है तो सैकड़ों सेंट्रल टीम हमें बदनाम करने के लिए भेज देते हैं!

भारत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर में भड़की हिंसा पर केंद्र और मणिपुर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंगाल में कुछ होता है तो वो सैकड़ों सेंट्रल टीम हमें बदनाम करने के लिए भेज देते हैं।

सीएम ने पूछा है कि सरकार मणिपुर हिंसा मे मारे गए लोगों की स्पष्ट संख्या क्यों नहीं बता रही है?

मणिपुर में जातीय दंगों के कारण दर्जनों की संख्या में लोगों की मौत हुई है और हालात बहुत ख़राब हो जाने के कारण सेना तैनात कर दी गई है।

ममत बनर्जी का कहना है कि अगर उस राज्य में जहां भाजपा की सरकार नहीं है कोई मामूली सी घटना होने पर भी केन्द्र सरकार कूद पड़ती है और सियासी चाल शुरू कर देती है।

ममता बनर्जी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार को लेकर भी भाजपा नेताओं पर तंज़ कसते हुए कहा कि चुनाव प्रचार ज़रूरी है या मणिपुर महत्वपूर्ण है, मणिपुर में हिंसा जारी है, ऐसे में प्राथमिकता क्या है? मैं कहूंगी कि चुनाव तो होते रहेंगे।

राष्ट्रीय पार्टियां जो सरकार में हैं, उनके पास तो कई मुख्यमंत्री हैं, कई नेता हैं, इसलिए उनके लिए बहुत आसान है चुनाव प्रचार में जाना, बंगाल में आने के बदले, ख़ैर यहां उनका स्वागत ही है लेकिन उन्हें मणिपुर जाना चाहिए, अगर बंगाल में कुछ होता है तो वो अगले दिन कैसे आ जाते हैं लेकिन मणिपुर?