देश

ममता बनर्जी ने कहा-टीएमसी भविष्य में भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी!

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा है कि टीएमसी भविष्य में इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहेगी.

ममता बनर्जी ने कहा, ”मैंने पहले कहा था कि बंगाल के स्तर पर कोई गठबंधन नहीं होगा लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर रहेगा.”

ममता बोलीं, ”ये मैं थी जिसने राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बनाने में मदद की. हम केंद्र में गठबंधन के सहयोगी होने के नाते सरकार बनाएंगे. हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और भविष्य में भी रहेंगे.”

ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में बंगाल के अंदर अकेले लड़ने का एलान किया था.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी नेताओं के बीच बयानबाज़ी भी काफी हुई थी.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब बंगाल से होकर गुज़री थी, तब ममता बनर्जी इस यात्रा में शामिल नहीं हुई थीं.