देश

ममता बनर्जी ने कहा- उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, कांग्रेस बोली…!

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों में राज्य के अंदर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.

ममता की टीएमसी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, ”मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.”

ममता बोलीं, ”वो आज बंगाल में यात्रा कर रहे हैं, हम ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, उन्होंने हमें ये तक नहीं बताया है कि दीदी आपके राज्य में आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं हुई है. बाकी राज्यों में क्या करेंगे इसके बारे में बाद में सोचेंगे लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले भाजपा से लड़ सकते हैं.”

ममता कहती हैं- हमसे कोई चर्चा नहीं हुई है, जो कोई इसकी बात कर रहा है वो ग़लत है.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं.

2019 लोकसभा चुनावों में टीएमसी 22, बीजेपी 18 सीटों पर जीतने में सफल रही थी.

बीते महीने ऐसी अपुष्ट खबरें सामने आई थी कि ममता कांग्रेस को पिछली बार जीती उसकी दोनों सीटें यानी बहरामपुर और मालदा दक्षिण ही देने के लिए तैयार हैं. उसके बाद से ही दोनों दलों के बीच तनातनी चल रही है.

ममता ने राज्य में सीटों के बँटवारे के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की थी. लेकिन वह काफ़ी पहले ख़त्म हो चुकी है.

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता पर पलटवार करते हुए उनको ‘मौक़ापरस्त’ करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी ममता की मदद के बिना ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी.

ममता के बयान पर बीजेपी की चुटकी, कहा- गठबंधन का महल यही लोग ध्वस्त कर रहे

ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, ”मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.”

ममता ने कहा- “इस पर कांग्रेस से हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है.”

ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा है कि इस गठबंधन का महल इसके लोग ही ध्वस्त कर रहे हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है, “ इंडिया गठबंधन के लोग ही प्रतिदिन अपने गठबंधन के महल को ध्वस्त करने का काम कर रहे हैं. दिल्ली में आकर दोस्ती करते हैं लेकिन बंगाल में इनकी कुश्ती चलती है.”

“कभी अधीर रंजन ममता बनर्जी को अवसरवादी कहते हैं तो कभी कैंसर बता देते हैं. केवल यहां नहीं, हर जगह इस गठबंधन में एक नया कलेश दिखायी देता है. महाराष्ट्र में संजय (निरूपम) बनाम संजय (राउत चल) चल रहा है. यूपी में सपा बयान दे रही है, बसपा ने गठबंधन का ऑफर ठुकरा दिया है.”

हालांकि इंडिया गठबंधन के सदस्य दल आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा है कि थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए, हो सकता है बयान किसी परिस्थिति में दिया गया हो.

झा ने कहा, “थोड़ा इंतज़ार कर लेना चाहिए, हो सकता है कि बयान किसी विशेष परिस्थिति में दिया गया हो, उस पर कार्रवाई होगी, उस पर चर्चा होगी और अगर अंर्तविरोध है तो उसे सुलझाने का काम भी तो गठबंधन का ही होता है.”

लोकसभा चुनावों में ममता के अकेले लड़ने के बयान पर कांग्रेस बोली- लंबे सफर में स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को लोकसभा चुनावों में टीएमसी के अकेले लड़ने की बात कही.

टीएमसी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. मगर ममता के बयान से कांग्रेस के प्रति नाराज़गी देखने को मिली.

इसके बाद कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी.

जयराम रमेश ने कहा, ”आपने ममता जी का पूरा बयान नहीं पढ़ा. ममता जी का पूरा बयान है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं. बीजेपी को हराने के लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे. उसी भावना के साथ हम पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. जब आप लंबा सफर कर रहे हैं तो रास्ते में कभी कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी लाल बत्ती आ जाती है. स्पीड ब्रेकर को हम पार करते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हम सफर से पीछे हट जाएं. स्पीड ब्रेकर को हम पार करते हैं. लाल बत्ती हरी बत्ती बन जाती है.”

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, ”मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.”

जयराम रमेश बोले, ”कल यही सवाल राहुल गांधी से पूछा गया था. राहुल जी ने साफ जवाब दिया कि ममता बनर्जी की टीएमसी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं. हम ममता जी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते. हम उम्मीद करते हैं कि कल जो ममता जी ने कहा कि बीजेपी को हराना हमारा कर्तव्य है, हम उसी भावना के साथ बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं.”

जयराम कहते हैं, ”हमें उम्मीद है कि जो बातचीत चल रही है, उसमें बीच का रास्ता निकाला जाएगा. बंगाल में इंडिया गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी ने बात की है. अगर कोई लिखित में है, तो उसकी कॉपी मांगकर दे सकता हूं. खड़गे जी ने कई बार कहा है कि इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों को निमंत्रण दे रहे हैं.”

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं.

2019 लोकसभा चुनावों में टीएमसी 22, बीजेपी 18 सीटों पर जीतने में सफल रही थी.