पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों में राज्य के अंदर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.
ममता की टीएमसी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा, ”मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे.”
ममता बोलीं, ”वो आज बंगाल में यात्रा कर रहे हैं, हम ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, उन्होंने हमें ये तक नहीं बताया है कि दीदी आपके राज्य में आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं हुई है. बाकी राज्यों में क्या करेंगे इसके बारे में बाद में सोचेंगे लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले भाजपा से लड़ सकते हैं.”
ममता कहती हैं- हमसे कोई चर्चा नहीं हुई है, जो कोई इसकी बात कर रहा है वो ग़लत है.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं.
2019 लोकसभा चुनावों में टीएमसी 22, बीजेपी 18 सीटों पर जीतने में सफल रही थी.
बीते महीने ऐसी अपुष्ट खबरें सामने आई थी कि ममता कांग्रेस को पिछली बार जीती उसकी दोनों सीटें यानी बहरामपुर और मालदा दक्षिण ही देने के लिए तैयार हैं. उसके बाद से ही दोनों दलों के बीच तनातनी चल रही है.
ममता ने राज्य में सीटों के बँटवारे के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की थी. लेकिन वह काफ़ी पहले ख़त्म हो चुकी है.
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी ममता पर पलटवार करते हुए उनको ‘मौक़ापरस्त’ करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी ममता की मदद के बिना ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी.
ममता के बयान पर बीजेपी की चुटकी, कहा- गठबंधन का महल यही लोग ध्वस्त कर रहे
#WATCH | Patna: On Mamata Banerjee's INDIA alliance remark, RJD MP Manoj Jha says, "Please wait for some time…Maybe the statement was given in some particular situation…If there is a conflict then the alliance (INDIA) would solve it…" pic.twitter.com/oRVcNqkZun
— ANI (@ANI) January 24, 2024