देश

ममता बनर्जी ने कहा-आदर्श आचार संहिता को मोदी आचार संहिता में बदला जा रहा है, चुनाव आयोग ने अपनी आंखें बद कर ली हैं!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल पर लगातार गलत बयानबाजी के आरोप लग रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग ने अपनी आंखें बद कर ली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपनी चुनावी रैलियों में घृणित बातें कर रहे हैं और चुनाव आयोग चुप है। इस तरह से आदर्श आचार संहिता को मोदी आचार संहिता में बदला जा रहा है। पूर्णिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया ‘प्रधानमंत्री और भाजपा नेता सिर्फ खुद को हिंदू समझते हैं। इस तरह से वे दूसरे समुदाय के लोगों के बारे में नहीं सोचते। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता खुले मंचों पर घृणित बयानबाजी कर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग खामोश है।’

तेलंगाना में रायथु भरोसा योजना के तहत भुगतान पर फिलहाल रोक
चुनाव आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना सरकार को 13 मई को राज्य में मतदान होने तक रायथु भरोसा योजना के तहत भुगतान रोकने का निर्देश दिया। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सार्वजनिक भाषणों में यह कहकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है कि योजना का भुगतान 9 मई को या उससे पहले दिया जाएगा। तेलंगाना में 13 मई को चौथे चरण के तहत मतदान होना है।

बारामती में पैसा बांटने के मामले में पांच पर कार्रवाई
पुणे पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध (Non-Cognisable Offence) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले एनसीपी-एसपी ने आरोप लगाया था कि अजित पवार नीत एनसीपी के कुछ लोगों द्वारा बारामती लोकसभा सीट के भोर में धन का वितरण किया गया है। एनसीपी-एसपी इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। उधर अजित पवार ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।