देश

मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया, अब आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया : मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा!

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है.

मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता के मामले से जुड़ा है.

मनीष सिसोदिया को पहले ही नई आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने गिरफ़्तार किया हुआ है. वो 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. शुक्रवार को उनकी जमानत को लेकर सुनवाई भी होनी है.

सिसोदिया की फिर से गिरफ़्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियां सिसोदिया को हर हाल में अंदर रखना चाहती है.

उन्होंने ट्वीट किया, ”मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ़्तार किया. सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ईडी ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना, रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.”

Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal

मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी

Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा-

बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।