देश

मनमोहन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी से अधिक काम किया, लेकिन उन्होंने कभी प्रचार नहीं किया : चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी से अधिक काम किया, लेकिन उन्होंने कभी प्रचार नहीं किया.

उन्होंने कहा कि अदानी कंपनियों के दस लाख करोड़ रुपये हवा हो गए हैं, जिनमें कई बैंकों और एलआईसी ने निवेश किया है.

केसीआर ने अदानी मामले पर पीएम मोदी के संसद में एक शब्द भी नहीं बोलने पर आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि देश को सभी क्षेत्रों में बहुत नुकसान हुआ है, उद्योग बंद हो रहे हैं और महंगाई बढ़ रही है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था 192 देशों में 139वें स्थान पर है. हमारी अर्थव्यवस्था श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान से भी नीचे है.

केसीआर ने अपने भाषण में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ पर प्रतिबंध लगाने की भी आलोचना की.

उन्होंने कहा कि गोधरा पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया गया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में डॉक्यूमेंट्री बैन करने के लिए याचिका लगाई गई. ये कैसा लोकतंत्र है? लोकतंत्र में कोई भी स्थाई नहीं होता.