भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवपुरी से भोपाल तक (लगभग 300 किलोमीटर) जाता दिखा 400 कारों का काफिला भारतीय जनता पार्टी (BJP) से एक ऐसे नेता की कांग्रेस में वापसी का प्रतीक बना, जो वर्ष 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में हुए विद्रोह के समय कांग्रेस छोड़ गए थे.
शिवपुरी में राजनीतिक रसूख रखने वाले बैजनाथ सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस में 2020 में हुई बगावत के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीछे-पीछे BJP में चले गए थे. उस वक्त कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी, और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में BJP की सरकार एक बार फिर सत्तासीन हो गई थी. उस बगावत की अगुवाई करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सिंधिया समर्थक नेता बैजनाथ सिंह अपना हजारों समर्थक का काफिला लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिऐ जाते हुए। pic.twitter.com/p1TOOabyTk
— Ritu Choudhary (@RituChoudhryINC) June 14, 2023