मध्य प्रदेश में बदमाश किस कदर बेखौफ है, इसका उदाहरण भोपाल में देखने को मिला। कुछ बदमाशों ने एक युवक के गले में पट्टा बांधा। कुत्ते की बर्ताव करते हुए उससे माफी मंगवाई। वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि ‘मैं मियां भाई बनने को तैयार हूं। मुझे छोड़ दो।’ वीडियो में कुछ लोग हाथ में बेल्ट लेकर युवक को मारने की धमकी भी दे रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हरकत में आए और पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे के भीतर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। h
भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में एक युवक को दूसरे लड़कों ने कुत्ता बनाकर गले मे बांधा पट्टा। भोंकने पर मजबूर किया।@ramjigautambsp @yadavakhilesh @ArvindKejriwal @OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/jysth3f7dN
— Vijay Pratap Singh Baghel (@vijaypsbaghel) June 19, 2023