मध्य प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, महाराष्ट्र राज्य परिवहन की यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 12 लोगों के मौत की पुष्टि!

मध्य प्रदेश के धार ज़िले के खलघाट संजय सेतु के पास यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस नदी में गिर गई है.

इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक़, यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी. बस जब खलघाट संजय सेतु पुल पर पहुंची तो संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे नदी में जा गिरी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके गहरा दुख जताया गया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है.

Shivraj Singh Chouhan
@ChouhanShivraj
·
फ़ॉलो करें
खलघाट की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया।

हृदय दु:ख और पीड़ा से भरा हुआ है। दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।

।। ॐ शांति ।।
Shivraj Singh Chouhan
@ChouhanShivraj
धार जिले के खलघाट में बस के नर्मदा नदी में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं के परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

उन्होंने लिखा है, “दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं. दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे,मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है.”

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, “खरगोन की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया. दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं.”

CMO Maharashtra
@CMOMaharashtra
·
फ़ॉलो करें
मध्य प्रदेशात नर्मदा नदीमध्ये आज एसटी महामंडळाची बस बुडून झालेल्या अपघातात मरण पावलेल्या प्रवाशांच्या नातेवाईकांना एसटीतर्फे प्रत्येकी दहा लाख रुपये देण्याची कार्यवाही लगेच करावी असे निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी एस टी महामंडळाला दिले आहेत.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है.

Dinesh shukla (दिनेश शुक्ला) 🇮🇳
@Dinehshukla
======
मध्य प्रदेश के धार में दर्दनाक सड़क हादसा
इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी
हादसे में 12 लोगों की मौत
15 लोग सुरक्षित निकाले गए
पुणे जा रही बस में सवार थे कुल 55 यात्री
राहत और बचाव कार्य जारी

The News Repair
@TheNewsRepair
मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरी रोजवेज़ बस, 13 लोगों की मौत, 15 को बचाए गया

The Nation Today
@Today1Nation
मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा। धार में रेलिंग तोडकर नर्मदा नदी में बस गिरी। बस गिरने से 12 लोगो की मौत। बस में 50 से 55 सवारी थे मौजूद। 15 लोगो को किया गया रेस्क्यू। #MadhyaPradesh