कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस जीतती है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा, “हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि उसमें भी कुछ अच्छे लोग हैं लेकिन जो गुंडा तत्व है या जो दंगा फसाद कराता है ऐसे किसी भी शख़्स को नहीं बख़्शेंगे.”
#WATCH | Bhopal | Congress leader Digvijay Singh says "…We will not ban Bajgranj Dal (if we win polls in Madhya Pradesh) as there can be some good people in Bajrang Dal as well, but we will not spare anyone involved in riots or violence." pic.twitter.com/ggibgQUAW6
— ANI (@ANI) August 16, 2023