बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर आरक्षण धीरे-धीरे ख़त्म करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, “बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के कड़े संघर्ष और अथक प्रयासों से भारतीय संविधान के तहत दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को कानूनी अधिकार मिले हैं.”
“इसमें खासकर सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण की सुविधा मिली है, उसे भी हीन और जातिवादी मानसिकता रखने वाले सभी विपक्षी दलों की सरकारें प्रभावहीन बनाने और धीरे धीरे ख़त्म करने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं.”
#WATCH | Ashoknagar, MP: BSP Chief Mayawati says, "Since starting, all opposition parties led government with a hateful mindset against some castes have been trying to make the Constitutional rights especially reservation available in the government jobs ineffective and gradually… pic.twitter.com/6W9eqArGxc
— ANI (@ANI) November 6, 2023