ग्वालियर, सात फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद मंगलवार दोपहर को इसे रद्द कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।.
पहले चरण की परीक्षा मंगलवार की सुबह हुई थी, लेकिन दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाली दूसरी परीक्षा रद्द कर दी गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद मंगलवार दोपहर को इसे रद्द कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पहले चरण की परीक्षा मंगलवार की सुबह हुई थी, लेकिन दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाली दूसरी परीक्षा रद्द कर दी गई. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सोमवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधा शाखा की टीम ने मंगलवार को ग्वालियर-डबरा राजमार्ग पर एक भोजनालय में छापेमारी की.
उन्होंने बताया कि वहां अंदर मौजूद आठ लोगों के कब्जे से एनएचएम नर्स परीक्षा के पेपर की प्रतियां मिलीं और इनके पास से 80 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों को कथित तौर पर आरोपी के पास ‘गिरवी’ रखा गया था.
उन्होंने कहा कि साथ ही 39 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
एसपी ने कहा कि यह एक बड़े भर्ती परीक्षा पेपर लीक गिरोह का हिस्सा हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ग्वालियर, दो-दो प्रयागराज और हरियाणा तथा एक बिहार का रहने वाला है.
सांधी ने कहा कि प्रयागराज का रहने वाला गिरोह का मुखिया है, जो फरार है. उन्होंने कहा कि गिरोह ने प्रश्नपत्र के लिए दो से तीन लाख रुपये वसूले.
उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Ankit Tyagi
@Ankit_Tyagi01
मध्य प्रदेश में आज ही हुए संविदा स्टाफ नर्स भर्ती का पेपर लीक हुआ और अब परीक्षा निरस्त।
2284 पदो के लिये 45000 क़िस्मत आज़मा रहे थे।
बार बार युवाओ के भविष्य से कौन खेल रहा है? राज्य सरकारे पेपर लीक रोकने में असमर्थ है या सारा खेल जानमुझकर नौकरियों को टालने का है? जाँच ज़रूरी है।
Ashok Gehlot
@ashokgehlot51
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द की गई है। बीते दिनों में गुजरात, जम्मू कश्मीर एवं अन्य राज्यों में पेपर लीक की घटानएं गंभीर चिंता का विषय है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एमपी ने स्टाफ नर्स पुरुष और महिला के पद के लिए 2284 रिक्तियों की घोषणा की थी।
भर्ती परीक्षा का "पेपर लीक" होने की वजह से परीक्षा रद्द की गयी
परीक्षार्थी सेंटर के बाहर प्रदर्शन करते हुए..(1/2)@BJP4MP @jitupatwari @brajeshabpnewspic.twitter.com/tf9UFsbydl
— || MP Yuva Shakti || (@MPYuvaShakti) February 7, 2023