छिंदवाड़ा।जिले की अंतिम सीमा में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई है। परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। इसके पश्चात हत्यारे ने भी फांसी लगाकर स्वयं भी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
Ali Sohrab
@007AliSohrab
मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में एक ही परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या से सनसनी: पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।
दिनेश ने 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजा, 4 वर्षीय व डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों को कुल्हाड़ी से काट डाला।
दिनेश का आठ दिन पहले ही विवाह हुआ था।