देश

मध्यप्रदेश निर्मित 20 लाख रुपए की शराब से भरी दो पिकअप की ज़ब्त : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

बांसवाड़ा के सल्लोपाट थाना क्षेत्र से बड़ी खबर।

20 लाख रुपए की शराब से भरी दो पिकअप की जप्त।

मध्य प्रदेश निर्मित शराब पिकअप गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे गुजरता

पिक अप में मध्यप्रदेश निर्मित 316 पेटी शराब भरी हुई मिली।

मध्य प्रदेश से गुजरात लाई जा रही थी शराब।

पुलिस ने गुजरात के दोनों पिकअप चालकों को किया गिरफ्तार।

चालकों ने बताया कि उनके पीछे स्कॉर्पियो गाड़ी कर रही थी स्केटिंग।

शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।

तो वहीं शराब तस्करी की जांच में जुटी पुलिस
आखीर कंहा से आईं अवैध शराब पर्दे के पिछे कौन हे अवैध शराब का तस्कर
दो दिन पहले कुशलगढ़ क्षेत्र में रात आठ बजें छलकते हे जाम
हमने चलाईं थी खबर

धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र सोनी
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
पाटन पुलिस ने पकड़ी एक लाख रुपए की अवैध शराब
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मध्यप्रदेश की सीमा से सटे पाटन पुलिस ने 1लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है पाटन थाना अधिकारी, हिम्मत बुनकर ने बताया कि श्री मान आईजी रेंज बांसवाड़ा व पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यवाही की हे थानाधिकारी बुनकर ने बताया कि उक्त शराब मध्यप्रदेश निर्मित थी उक्त शराब की 33पेटी बरामद की जो मध्यप्रदेश की सीमा से सटे बड़ी सरवा से खवासा की और एक बोलेरो जीसका नंबर जीजे 17सीए8409था जीसमे देशी मंदीरा व प्लेन के शराब के कार्टून थे जीसकी कीमत एक लाख रुपए हे इस कार्यवाही में पाटन थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर,एस आई शंकरलाल हैड कांस्टेबल छत्रपाल सिंह, महावीर सिंह,किशन सिंह, कांस्टेबल प्रदिप नारायण लाल व चालक महेश पाटीदार का सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *