भोपाल/श्योपुर, 23 अप्रैल (भाषा) दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में स्थानांतरित किए गए 12 चीतों में से एक चीते की रविवार को मौत हो गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने दी।.
अधिकारी ने बताया कि मृत चीता ‘उदय’ की उम्र छह साल थी।
.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है. उदय नाम के इस चीते को आज कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने उसकी मौत की पुष्टि की है. दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने के दो महीने बाद मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में यह दूसरे चीते की मौत है. 6 साल का उदय देश में लाए गए 12 चीतों में से एक था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Sanjay sharma
@Editor__Sanjay
दुखद ! दक्षिण अफ़्रीका से आये एक और चीते उदय की मौत ! कूनो में अब 18 चीते बचे ! पता नही किसकी नज़र लग गयी !
मनीषा चौबे
@ChobeyManisha
कुछ दिन पहले लैला साशा नाम की चीता की
मौत हुई थी ,,, अब मजनू उदय नाम के चीते
ने भी उसकी याद में दम तोड़ दिया ,,🥺🙄
कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए
गए एक और उदय नाम के चीते की मौत ,,!