मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक और चीते की मौत हो गई है.
यह चीता ‘सूरज’ साउथ अफ्रीका से लाया गया था. अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.
कुनो में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले दो दिन पूर्व तेजस नाम के चीते की भी मौत हो गई थी.तेजस की मौत की वजह गर्दन में घाव को बताया जा रहा था.
बताया जा रहा है कि सूरज और तेजस की लड़ाई हुई थी. इसी वजह से तेजस घायल थे और फिर वो मृत पाया गया था. वहीं सूरज भी इसमें घायल हुआ था और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
आधिकारियों ने बताया है कि सूरज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. चीतों की लगातार हो रही मौतों के बाद इस प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में चीतों को फिर से बसाने के प्रोजेक्ट की शुरुआत अपने जन्मदिन के मौके़ पर की थी. लेकिन इस के बाद इस साल मार्च से चीतों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया, जो अब भी जारी है.