शामली : बस में सवार होकर मदरसे जा रहे मन्ना माजरा गांव के दो छात्रों के साथ ऊंचागांव में दर्जनों युवकों ने मारपीट की। उन्हें बस से खींचने का प्रयास किया। मदरसे के मौलाना ने ग्रामीणों और पीड़ित छात्रों के साथ कोतवाली का घेराव किया तथा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
शनिवार शाम कांधला क्षेत्र के गढ़ीदौलत गांव स्थित मदरसा जामिया बदरूल उलूम के मौलाना मोहम्मद तैयब दर्जनों लोगों व छात्रों के साथ कोतवाली कैराना पहुंचे। आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। इसमें बताया कि मन्ना माजरा गांव निवासी तसव्वर पुत्र ग्य्यूर व असद पुत्र नसीम मदरसे में रहकर तालीम हासिल कर रहे हैं।
हर शुक्रवार को मदरसे की छुट्टी रहती है, जिस कारण आसपास के छात्र गुरुवार को घर चले जाते हैं और शुक्रवार शाम तक वापस मदरसे में लौट आते हैं। मौलाना ने बताया कि शुक्रवार शाम मन्ना माजरा गांव निवासी दोनों छात्र कैराना से बस में सवार होकर मदरसे जा रहे थे।
इस दौरान बस में चढ़े कुछ युवकों ने दोनों छात्रों को जबरदस्ती सीट से उठा दिया। युवकों व छात्रों के बीच कहासुनी हुई। इन युवकों ने किसी को फोन किया। आरोप है कि बस के ऊंचागांव पहुंचने पर पहले से ही गांव के स्टैंड पर खड़े 10-15 युवकों ने बस में चढ़कर दोनों छात्रों के साथ जमकर मारपीट की।
आरोप है कि हमलावरों ने दोनों छात्रों को बस से खींचने का भी प्रयास किया। बस में सवार अन्य यात्रियों के बीच-बचाव करने पर आरोपित वहां से चले गए। लोगों ने कैराना कोतवाल से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने व छात्रों पर हमला करने वाले आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कैराना कोतवाल भगवत सिंह ने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।