उत्तर प्रदेश बिहार राज्य

#मथुरा मे उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 2 श्रद्धालुओं की जान गई : वीडियो

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मथुरा मे उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 2 श्रद्धालुओं की जान गई.. कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराना बना चुनौती

UP : मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची दो महिलाओं की अलग-अलग स्थान पर मौत हो गई। इसमें से एक महिला की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है, जबकि दूसरे मामले में कहा जा रहा है कि चोट लगने से मौत हुई है।
जबलपुर के आधारता निवासी मंजू मिश्रा (60 साल) अपनी बेटी के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं।दोपहर करीब 12 बजे वो दर्शन के लिए लाइन में लगी थीं. तभी जयपुरिया गेस्ट हाउस के सामने अचानक भीड़ के दबाव में उनकी तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आ गए।वही सीतापुर के अवस्थी टोला गंज बाजार निवासी बीना गुप्ता (70 साल) परिजन के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं।भीड़ अधिक होने के कारण महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से महिला की मौत हुई है।

तीर्थनगरी के मथुरा के वृंदावन में पूर्णिमा और क्रिसमस की छुट्टी पर आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। यहां बांकेबिहारी मंदिर से लेकर अन्य मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भरे रहे। देशी-विदेशी श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे। भीड़ के दबाव में महिलाएं व बच्चे चीख पड़े। वहीं बाहर मार्गों पर कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने धक्का-मुक्की के बीच आराध्य के दर्शन किए।