देश

मथुरा में शाही ईदगाह की जगह श्रीकृष्ण की है इसलिए इस मुद्दे का समाधान निकलना चाहिए : BJP सांसद हेमा मालिनी

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के विवाद पर मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वो जगह श्रीकृष्ण की है इसलिए इस मुद्दे का समाधान निकलना चाहिए.

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, “मंदिर ज़रूर होना चाहिए. मथुरा और वृंदावन मंदिरों का शहर है, लेकिन इस मंदिर का खास महत्व है क्योंकि ये श्रीकृष्ण जन्मभूमि है. यहां मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है जिसे लेकर लोगों को थोड़ी आपत्ति है.”

“इसका जिस तरह से समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं वैसे कर लेंगे तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि ये भगवान श्रीकृष्ण की जगह है. वहां अभी भी मंदिर है और काफ़ी सुंदर मंदिर है लेकिन इसे और बेहतर बनाया जा सकता है.”

मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे कराने के फैसले पर रोक लगा दी.

दिसंबर में हाई कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में कोर्ट की निगरानी में सर्वे कराने की मांग स्वीकार कर ली थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस सर्वे पर रोक लगाई.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिकाओं में दावा किया गया था कि शाही ईदगाह मस्जिद हिंदू समुदाय से जुड़ी है.