देश

मणिपुर हिंसा के 6 महीने पूरे, इंफाल पश्चिम ज़िले की सीमा से सैनिक के 5 परिजनों का अपहरण

मणिपुर में पिछले छह महीने से जातीय हिंसा जारी है और कुकी-ज़ोमी समुदाय के पांच सदस्यों का कुकी-ज़ोमी-प्रभुत्व वाले कांगपोकपी और मेईतेई -प्रभुत्व वाले इंफाल पश्चिम जिले की सीमा से अपहरण कर लिया गया।

अपहृत पांच लोगों में से चार की पहचान एक सैनिक के परिजनों के तौर पर हुई है। अपहरण में शामिल हथियारबंद लोगों के साथ गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने अपहृत व्यक्तियों में से एक को बचा लिया।

बताया गया है कि दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम नौ लोगों को चोटें आई हैं। मंगलवार शाम तक अन्य लोगों के बारे में कोई सुराग नहीं था. कुकी-ज़ोमी समुदाय संगठनों ने कहा कि लापता लोगों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

द हिंदू ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि घटना की सूचना मंगलवार सुबह कांगचुप चिंगखोंग गांव में मिली जब एक बोलेरो कार में सवार पांच नागरिकों को एक सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया। जल्द ही एक भीड़ आई और दो महिलाओं समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया। वहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल उनमें से केवल एक को ही बचा सके।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने आरोप लगाया कि अपहरण के पीछे मेईतेई कट्टरपंथी समूह अरामबाई तेंगगोल का हाथ है। फोरम ने केंद्रीय सुरक्षा बलों से तलाशी अभियान शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि अपहृत लोग या तो मार दिए गये होंगे या उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा होगा।