देश

मणिपुर : ला एंड आर्डर की स्थिति पर रिपोर्टिंग करने की वजह से 8 दिन के भीतर 2 एडीटर गिरफ़तार!

पत्रकारों को ला एंड आर्डर की स्थिति पर रिपोर्टिंग करने की वजह से गिरफ़तार किया गया है और उन पर नफ़रत भड़काने का आरोप लगाया गया है।

द वायर में प्रकाशित होने वाली ख़बर के अनुसार मणिपुर स्थित अख़बार एडीटर को गत 5 जनवरी को गिरफ़तार किया गया और उन पर धर्म और जाति के आधार पर दुश्मनी फैलाने का चार्ज लगाया गया। उन्होंने मणिपुर के मूरे इलाक़े में क़ानून और व्यवस्था की ख़राब स्थिति की रिपोर्ट दी थी। आठ दिन के भीतर यह दूसरी गिरफ़तारी थी।

इम्फाल लान्पो पेपर के एडिटर धनबीर मैबम पर यह आरोप भी लगाया गया है कि उन्होंने सरकारी रहस्य क़ानून का उल्लंघन किया ह। मैबम की निगरानी में एक लेख प्रकाशित हुआ जिसमें सीनियर डिविजनल पुलिस अफ़सर की मौत और 9 सुरक्षा कर्मियों के घायल होने का मसला उठाया गया था।

इससे पहले गत 29 दिसम्बर को कांग्लेपक्की मेइरा के एडिटर इनचीफ़ श्यामजई को गिरफ़तार किया गया था। उन पर ला एंड आर्डर की स्थिति ख़राब करने का आरोप लगाया गया।