देश

मणिपुर में तनाव की स्थिति : बीजेपी के आठ विधायकों सहित 10 कुकी विधायकों ने राज्य पुलिस पर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया : रिपोर्ट

भारत- म्यांमार सीमा से सटे मणिपुर के मोरेह शहर में पिछले तीन दिनों से चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस कमांडो ने इलाके में सक्रिय चरमपंथियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान शुरू किया है.

मणिपुर में सत्तारूढ़ बीजेपी के आठ विधायकों सहित सभी 10 कुकी विधायकों ने गुरुवार को राज्य पुलिस पर महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

दरअसल दो दिन पहले मणिपुर पुलिस के एक सब डिविजनल पुलिस अधिकारी चिंगथम आनंद की संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. इसके बाद मणिपुर सरकार ने मोरेह शहर के आसपास इन चरमपंथियों की तलाश शुरू की है.

पिछले तीन दिनों से मोरेह शहर पूरी तरह बंद है और पुलिस कमांडो की इस कार्रवाई के डर से सैकड़ों कुकी लोग अपना घर छोड़कर असम राइफल्स कैंप के बाहर शरण लिए हुए हैं.

मोरेह शहर में कुकी संगठन के एक नेता ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया, “चरमपंथियों की तलाशी के नाम पर मणिपुर के पुलिस कमांडो हमारे लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं और महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. मणिपुर पुलिस के ये कमांडो मैतेई समुदाय से हैं. असम राइफल्स के लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. हमने पुलिस अधिकारी की मौत की निंदा की थी लेकिन कुछ चरमपंथियों की गलती के कारण पूरे कुकी समाज के साथ अत्याचार करना कहां से उचित है.”

ऐसे आरोप हैं कि पुलिस कमांडो के डर से सैकड़ों कुकी लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर अलग-अलग जगह शरण ले रखी है. कुछ लोगों ने अपने छोटे बच्चों के साथ असम राइफल्स कैंप के गेट के बाहर डेरा डाला हुआ है. इस संदर्भ में मणिपुर में तैनात असम राइफल्स के एक लेफ्टिनेंट कर्नल का कहना है कि जब तक इलाके में चरमपंथियों के खिलाफ अभियान चल रहा है, वे ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं कर सकते. अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि नहीं की कि क्या उनके कैंप के बाहर कुकी लोगों ने शरण ले रखी है.

कुकी जनजाति के संगठनों ने शुक्रवार को मणिपुर में मानवाधिकार के उल्लंघन के खिलाफ नई दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन किया.

इस बीच कुकी जनजातीय संगठन कुकी इंग्पी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपकर मैतेई पुलिस कमांडो और आरमबाई टैंगोल द्वारा कुकी लोगों पर कथित अत्याचार करने की शिकायत की है.

=========
दिलीप कुमार शर्मा

गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए