देश

मणिपुर में कुछ दिनों की शांति के बाद फिर भड़की हिंसा, तीन कुकी लोगों की मौत!

मणिपुर में कुछ दिनों की शांति के बाद शुक्रवार तड़के उखरूल थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंसा की एक ताजा घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.

जिस इलाके में इन तीन कुकी लोगों की जान गई है, वह तांगखुल नागा जनजाति बहुल क्षेत्र है.

हिंसा की इस घटना की पुष्टि करते हुए उखरूल जिले के पुलिस अधीक्षक निंगसेम वाशुम ने बीबीसी से कहा,”यह घटना आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे थोवई कुकी गांव में हुई है. गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. शवों की पहचान की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.”

गोलीबारी की इस घटना में मारे गए तीनों लोगों की पहचान थांगखोकाई हाओकिप, जामखोगिन हाओकिप और हॉलेंसन बाइट के रूप में हुई है.

ये तीनों वीलेज गार्ड कुकी जनजाति से थे जिन्हें गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

हिंसा नागा बहुल इलाके में हुई है लेकिन पुलिस का कहना है कि यह घटना राज्य में चल रही जातीय समस्या से ही संबंधित है.

पुलिस के अनुसार, कुछ हथियारबंद बदमाश गांव में घुस आए और गांव की रखवाली कर रहे इन तीन लोगों को गोली मार दी. फिलहाल क्षेत्र में गोलीबारी बंद हो गई है.

इस समय सेना और पुलिस सहित सुरक्षा बलों के जवानों को क्षेत्र में तैनात किया गया है. जिस थोवई कुकी गांव में यह हमला हुआ है दरअसल वो कामजोंग राजस्व जिले के अंतर्गत आता है.

मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा का असर इस क्षेत्र में अब तक नहीं देखा गया था.

इससे पहले 5 अगस्त को विष्णुपुर जिले के क्वाक्टा शहर में तीन मैतेई लोगों की हत्या कर दी गई थी. मणिपुर में जारी हिंसा में अबतक 180 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

=========

दिलीप कुमार शर्मा

गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए