देश

मणिपुर जल रहा है, सरकार संसद चलने नहीं दे रही : प्रधानमंत्री ने सुनायी धांसू कविता, आप भी सुनिये!

स्थगन के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। विपक्ष, मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा बयान देने की मांग पर अड़ा है और सरकार विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। खरगे ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री संसद का अपमान कर रहे हैं। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान प्रचार के लिए जा सकते हैं लेकिन संसद नहीं आ सकते?

‘संसद का अपमान कर रहे प्रधानमंत्री’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘सदन में कामकाज हो रहा है। हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और बयान जारी करें लेकिन वह राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं और राजस्थान में प्रचार में जुटे हैं। जब वह वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन नहीं आ सकते और बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। वह लोकतंत्र और संविधान को बचाना नहीं चाहते। वह संसद का अपमान कर रहे हैं।’

अखिलेश यादव ने मांगा इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार से इस्तीफे की मांग की है और आरोप लगाया है कि ऐसा नहीं हो सकता कि सरकार को मणिपुर के हालात के बारे में जानकारी नहीं थी।

Narendra Modi
@narendramodi
·
18h
नया प्रात है, नई बात है,
नई किरण है, ज्योति नई।
नई उमंगें, नई तरंगें,
नई आस है, सांस नई।
उठो धरा के अमर सपूतों,
पुनः नया निर्माण करो।
जन-जन के जीवन में फिर से,
नई स्फूर्ति, नव प्राण भरो।