तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कथित फ्लाइंग किस को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से सवाल पूछा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”जब बीजेपी सांसद पर हमारे स्टार खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. ऐसे में महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है और अब वे किसी फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं.”
VIDEO | “When a BJP MP was accused of harassment and molestation by our champion wrestlers, we didn’t hear a word out from the Women and Child (Development) minister and now she is talking about some 'flying kiss',” says TMC leader Mahua Moitra on the alleged 'flying kiss'… pic.twitter.com/WXILcSveFr
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023