राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मणिपुर की घटना पर कहा कि इसने सबको शर्मसार किया है और यह देश के लिए सही नहीं है.
सांसद में पीएम के बयान का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”वो जो दरिंदे हैं, जिन्होंने हमारी देश की बेटी के साथ ऐसा सलूक किया है. जिसके कारण हम सब शर्मनाक होने की कगार पर पहुंच गए. यह देश के लिए सही नहीं है और पीएम ने कल कहा था कि उनको छोड़ा नहीं जाएगा. उचित कार्रवाई होगी. तो वह कार्रवाई हो और जल्द हो.”
महिलाओं पर यौन हमलों से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों ने पीएम पर निशाना साधा.
#WATCH | AAP MP Harbhajan Singh on viral video case, says, "…This incident in Manipur was a very sad incident and such a scene is a very shameful thing for all of us, such things happen in our country. And we are tolerating and there is a limit to tolerance. Yesterday PM also… pic.twitter.com/GRgNzwfWZA
— ANI (@ANI) July 21, 2023