दुनिया

मजबूर इस्राईली सेना की नई चाल, हमास ने दिया ईंट का जवाब पत्थर से!

इस्राईली सेना ने ग़ज्ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर अरबी भाषा में एक एलान वितरित करके इस क्षेत्र के लोगों का आह्वान किया है कि जो भी हमास के नेताओं और कमांडरों का पता बतायेगा उसे इनाम दिया जायेगा।

इस्राईली सेना द्वारा वितरित एलान में हमास का मज़ाक उड़ाते हुए कहा गया है कि हमास को अंडा उबालने का भी समय नहीं है और अब उसका अंत निकट है।

इस्राईल के अवैध कब्ज़े से अपनी मातृभूमि की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले हमास आंदोलन के एक नेता इज़्ज़त रशक़ ने इस्राईली सेना द्वारा वितरित किये गये एलान के जवाब में कहा है कि हमास के पास अंडा उबालने का समय नहीं है क्योंकि प्रतिरोध के जवान “मिरकाबा” का कबाब बनाने में व्यस्त हैं।

ज्ञात रहे कि “मिरकावा” इस्राईली सेना के आधुनिकतम टैंक हैं और वे दुनिया की आधुनिकतम तकनीक से लैस हैं और इस्राईली सैनिक उन पर गर्व करते हैं परंतु हमास के शूरवीर जवान अब तक “यासिन 105” नामक राकेटों से दसियों मिरकावा टैंकों को तबाह कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 7 अक्तूबर से आरंभ होने वाले अलअक्सा तूफान ने ग़ैर कानूनी ढ़ंग से स्थापित जायोनी सरकार की चूलें हिला दी हैं और आधुनिकतम हथियारों से लैस पश्चिम विशेषकर अमेरिका का व्यापक और खुला समर्थन प्राप्त इस्राईली सैनिक अब तक हमास के नियंत्रण में अपने एक भी बंदी आज़ाद नहीं करा सकें हैं।