रमज़ान उल मुबारक के पाक पवित्र महीने में मक्का पहुंचे ख़ुशकिस्मत लोगों की सड़क हादसे में मौत होगई है,प्राप्त जानकरी के अनुसार मक्का से मदीना मार्च पर वाया अल हिजरा जाने वाली बस का मक्का और मदीना के बीच एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है।
https://twitter.com/TimesofIslambad/status/997925415917445122?s=19
यात्री बस अल हज़रा के निकट ड्राइवर के क़ाबू से बाहर होगई और पुल से नीचे गिर गई जिसमें 9 की मौत और 18 के लगभग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
Accident meurtrier sur la route Al Madina-Makkah https://t.co/jaUS9qzK28
— Nessmatv (@Nessmatv) May 18, 2018
इस बस अधिकतर यात्री भारत पाकिस्तान और बंग्लादेश के थे,सऊदी नगर मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद अल साहिली ने बताया कि बस के अनियंत्रित होने के कारण ये बड़ा हादसा पेश आया है,जिसमें 18 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 6 की हालत नाजुक है,और 9 लोगों की मौके पर ही मौत होगई है।
۔