रियाद:सऊदी अरब ने हज 2018 की तय्यारियाँ शरू करदी हैं,इस कारण चल रहे निर्माण को समय से पहले पूरा कराना भी एक बड़ी चुनोती ही,मक्का और मदीना सालभर एक्स्टेंशन का काम चलता ही रहता है,कुछ छोटी मोटी मरम्मत होती रहती हैं,इस कारण रविवार को एक छोटी क्रेन दुर्घटनाग्रस्त होगई,इस खबर से लोगों में बड़ी बेचैनी फैली,लेकिन जब इस सम्बंध में सरकार ने किसी प्रकार के जानी नुक़सान के न होने की सूचना दी तब जाकर लोगों को सुकून आया।
प्राप्त समाचार अनुसार सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की मस्जिद हराम में क्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कामगार घायल हो गया है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, रविवार को ग्रैंड मस्जिद में निर्माणाधीन स्थल पर हुई इस दुर्घटना में क्रेन चालक को हल्की चोटें आई हैं।
Mobile crane collapses in #Mecca, driver sustains minor injuries https://t.co/RNxrpFJrWy pic.twitter.com/YY9LcPAfGV
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) May 20, 2018
प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि क्रेन का लेवर निर्माणक्षेत्र में गिरा है। इस घटना के बाद आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
आपको बता दें कि सऊदी अरब में साल 2015 में भी इसी तरह के करेन हादसा हुआ था। इस हादसे में सौ से अधिक लोगों की जानें गई थी, जबकि कई घायल हो गये थे।
सऊदी अरब में यह हादसा उस समय हुआ था जब हज यात्रा शुरू होने ही वाली है। लाखों की तादाद में दुनिया भर के मुसलमान इस यात्रा के लिए सऊदी अरब आते हैं। इसी के मद्देनजर मक्का की पवित्र मस्जिद में काम चल रहा था। सऊदी सरकार ने 2013 से हर देश के हज यात्रियों के कोटा में 20 फीसदी की कटौती कर दी थी। ताकि वहां पर कम भीड़ हो, बावजूद इसके वहां ऐसे भयानक क्रेन हादसा हुआ था।