देश

मंदिर के ख़ज़ाने से 100 करोड़ की हेराफेरी, आरोप मंदिर न्यास समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगे आरोप!

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर के खजाने से 100 करोड़ की हेराफेरी के गंभीर आरोप लगे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने ये आरोप मंदिर न्यास समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए हैं। डीसी को शिकायत के बाद ग्रामीणों ने पत्रकारवार्ता कर इसका खुलासा किया है। आरोप है कि श्रद्धालुओं की ओर से दान में चढ़ाई गई नकदी ही नहीं बल्कि सोना-चांदी, डॉलर समेत अन्य प्रकार का दान भी मंदिर से निकाला गया है। पिछले सात-आठ साल से अधिकारियों और कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से ऐसा हो रहा है।

इसको लेकर सोमवार को त्रिलोकपुर पंचायत के एक दर्जन के करीब ग्रामीणों ने उपायुक्त सिरमौर को शिकायत सौंपी और पत्रकार वार्ता की। त्रिलोकपुर पंचायत के उपप्रधान दिनेश ठाकुर, ग्रामीण धीरज कुमार, धर्मपाल, सुभाष, जोगिंद्र सिंह, सोहन सिंह, युद्धवीर सिंह, गौरव, सुभाष, करण सिंह और रामकरण सिंह का आरोप है कि पिछले कई सालों से त्रिलोकपुर मंदिर न्यास से जुड़े कुछ अधिकारी और कर्मचारी करोड़ों का गबन कर चुके हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में मंदिर न्यास में सहायक प्रबंधक, नाहन के पूर्व तहसीलदार, एसडीएम और पूर्व एएसपी को भी इस मामले में लपेटा है।

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास की ओर से एक मंदिर कर्मचारी से रिकवरी भी की जा रही है। जबकि सहायक प्रबंधक का मंदिर न्यास से कुछ समय पूर्व ही नाहन तहसील में तबादला किया गया है। कुछ माह पूर्व चढ़ावा निकालने की घटनाओं के मुख्य आरोपी को बिना किसी जांच-पड़ताल के बहाल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 15 व 17 जून 2022 की सीसीटीवी फुटेज में भी मुख्य आरोपी मंदिर के गर्भ गृह और गल्ले से चोरी करता कैद हुआ है। उसके बावजूद बहाल कर दिया गया। ग्रामीणों ने दोबारा से उस पर जांच की मांग कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर में कर्मचारियों को केतली में चाय पिलाने के लिए मंगवाई जाती थी। वापसी में केतली ले जाते मंदिर की बिजली गुल हो जाती है जो गड़बड़ी की आशंका पैदा करती है। गर्भ गृह का मुख्य गल्ला भी बदल दिया गया है। दान की पर्चियां नहीं काटी जाती हैं। साथ ही लाखों की कीमती साड़ियों को भी नीलामी न कर उन्हें अधिकारियों व कर्मचारियों के घरों तक पहुंचाया जाता है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न हुई तो उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन व अनशन किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त सहित मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही स्थानीय विधायक अजय सोलंकी से भी मामले को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया है।

शिकायत मिली है, होगी कार्रवाई : उपायुक्त
उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि त्रिलोकपुर पंचायत के लोगों की मंदिर के चढ़ावे के चोरी मामले में शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद मामले में संलिप्त आरोपियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।