देश

मंत्री शांति धारीवाल ने प्रकाश पर्व पर स्टेशन पहुंचकर सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण कार्य का किया लोकार्पण: राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी खबर राजस्थान से

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रकाश पर्व पर स्टेशन पहुंचकर सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण कार्य का किया लोकार्पण

 स्टेशन गुरुद्वारा प्रवेश मार्ग जिसकी मांग सालों से क्षेत्रवासी ,सिख समाज के लोग कर रहे थे उसको आज पूरा करते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रकाश पर्व पर स्टेशन पहुंचकर सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण कार्य का लोकार्पण कर दी। सालों पुरानी मांग पूरी होते ही सिख समाज ने मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत सम्मान कर आभार जताया और इस कार्य को ऐतिहासिक कार्य बताया यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गुरुद्वारा प्रवेश मार्ग सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक हो इसके लिए नगर विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि व्यस्ततम क्षेत्र में कैसे सड़क का चौड़ीकरण किया जा सकता है इस की कार्य योजना तैयार करवाई गई इस कार्य को करवाने में सफलता प्राप्त हुई । कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अमित धारीवाल स्थानीय पार्षद निशा गौतम नगर विकास न्यास के उप सचिव मोहम्मद ताहिर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।