https://www.youtube.com/watch?v=6aLTjK5z93E
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
अहंकार करने वाला व्यक्ति विनाश के मार्ग पर अग्रसर होता है – राठौड़
अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अहंकार करने वाला व्यक्ति विनाश के मार्ग पर अग्रसर होता है !
निगम अध्यक्ष राठौड़ नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की धोला दाता बवानिया ग्राम में नौ दिवसीय रामकथा के समापन समारोह पर श्रद्धालुओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अहंकार, जिसे अभिमान, घमंड, गर्व एवं अहम जैसे नामों से जाना जाता है। अहंकार वह भावना है जहां व्यक्ति अपनी धन, संपत्ति , प्रतिष्ठा एवं अपने द्वारा संचय की गई विषय वस्तुओं पर मद करने लगता है। अहंकारी व्यक्ति खुद को सबसे श्रेष्ठ एवं अन्य व्यक्तियों को नीची दृष्टि से देखता है ! इससे वह केवल अपने अपनों को ही अपमानित नहीं करता, अपितु वह खुद भी विनाश के मार्ग पर अग्रसर होता रहता है। समारोह में सरपंच संघ पंचायत समिति ने श्रीनगर के अध्यक्ष मानसिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने निगम अध्यक्ष राठौड़ को 101 किलो की माला पहना कर अभिनंदन किया।
Related