Hemant Singh Parihar
@HemantSinghLive
पैसे की है कीमत यहां पर, भगवान की कीमत कोई नही,बचके निकल जा इस बस्ती से, करता मुहब्बत कोई भाजपाई नहीं।
मंच पर हनुमान जी की मूर्ति के सामने टू पीस में महिला बोडीबिल्डर्स की मॉडलिंग, चूंकि कार्यक्रम “भाजपा” महापौर प्रहलाद पटेल ने कराया है इसलिए ना तो कोई रंग बेशर्म लगेगा, ना सनातन धर्म का अपमान हो रहा है।
धरती फट गई और उसमें समा गए क्या
सब के सब ?
अभी तक किसी की भावना आहत नहीं हुई?
जबकि यहां तो वाकई जोरदार होनी चाहिए थी.#Ratlam में महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता हुई. बहुत अच्छी बात है.
पर प्रतियोगिता के मंच पर अधम नराधाम
मूर्ख लंपटों ने हनुमान जी की मूर्ति रख दी. pic.twitter.com/lFBAUUUEug— Ruby Arun रूबी अरुण 🇮🇳 (@arunruby08) March 6, 2023