देश

भोली सूरत वाली लड़की का नाम पूजा सैनी हैं, पुलिस ने राजस्थान मे करणी सेना चीफ़ सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकाण्ड में अरेस्ट किया हैं!

https://www.youtube.com/watch?v=tplL64Hc2oA&t=8s

जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में एक लेडी डॉन को गिरफ्तार किया गया है। इस लेडी डॉन का नाम पूजा सैनी है और उसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। पूजा सैनी गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का राजस्थान का काम देखती है।

क्या काम करती थी पूजा सैनी?
पूजा का काम वारदात से पहले हथियार सप्लाई करना और पैसा देना है। पूजा वारदात के बाद हथियार वापस लेने का काम भी करती है। ये लेडी डॉन फर्जी आईडी से एक युवक के साथ जयपुर में रह रही थी। पुलिस ने पूजा के पास से कई फर्जी आईडी भी बरामद की हैं। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी हो चुके हैं गिरफ्तार
गोगामेड़ी की हत्या मामले में दोनों मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की चंडीगढ़ से गिरफ्तारी हो चुकी है। राजस्थान और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चंडीगढ़ के एक ठेके में बने कमरे के अंदर दोनों शूटर छिपे थे। इससे पहले दोनों बदमाशों को फरार होने में मदद करने वाले रामवीर जाट को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।

https://www.youtube.com/watch?v=UvWnSs_H4Ek

रामवीर ने करवाया था शूटर्स के रहने का इंतजाम
इस हत्याकांड के शूटर्स नितिन और रोहित के लिए जयपुर में सारी व्यवस्था रामवीर ने करवाई थी। शूटर नितिन फौजी और रामवीर बचपन के दोस्त हैं और रामवीर जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रामवीर ने नितिन फौजी की जयपुर के एक होटल में और अपने परिचित के फ्लैट पर रुकवाने की व्यवस्था की थी। इसके अलावा रामवीर ने ही नागौर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस में बैठाकर नितिन और रोहित को फरार करवाया। वह उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर अजमेर रोड से बगरू टोल प्लाजा से आगे तक लेकर गया था।


TRUE STORY
@TrueStoryUP
यह भोली सी सूरत वाली लड़की का नाम पूजा सैनी हैं। जिसे पुलिस ने राजस्थान मे करणी सेना चीफ सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकाण्ड में अरेस्ट किया हैं। इल्ज़ाम हैं की पूजा ने शूटर नितिन फौज़ी को 7 दिन तक घर मे पनाह दी। असलाह दिलाया। पूछताछ जारी हैं….

Niharika Times
@niharika_times
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड अपडेट
.
मामले में एक महिला गिरफ्तार, महिला का नाम है पूजा सैनी, महिला और उसके पति ने नितिन फौजी को वारदात से पहले घर पर रखा, पूजा सैनी के पति ने रहने खाने और घूमने की कराई व्यवस्था, हथियार मुहैया कराने में भी महिला और उसके पति की बड़ी भूमिका, हत्या करने के मामले की महिला पूजा सैनी और उसके पति को भी थी पूरी जानकारी।

First India News
@1stIndiaNews

#Jaipur: एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई का बड़ा धमाका

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में अब लेडी डॉन गिरफ्तार, पुलिस ने लेडी डॉन पूजा सैनी को जयपुर से किया गिरफ्तार…

Third Time
@Teesaribaar2528

लेडी गैंगस्टर पूजा सैनी की गिरफ्तारी

*सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार, कई फर्जी आईडी जप्त की गई, पूजा सैनी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करती है। पूजा के घर से एक-47 को भी जप्त किया गया, सैनी को वेपन पेडलर कहा जाता है*

Privesh Pandey
@priveshpandey

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार

पूजा सैनी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करती है

पूजा सैनी के घर से एक-47 को भी जप्त किया गया है

पूजा सैनी को वेपन पेडलर कहा जाता है

Minakshi Shriyan
@Minakshishriyan

बड़ी खबर-
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार,
पूजा सैनी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए काम करती है,
पूजा सैनी के घर से ए के-47 को भी जप्त किया गया है,
पूजा सैनी को वेपन पेडलर कहा जाता है


Aslam Chopdar
@AslamChopdar11

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के वेपन नेटवर्क का भंडाफोड़ वेपन पेडलर पूजा सैनी उर्फ़ पूजा बत्रा गिरफ्तार साथ में एक-47 की फोटो भी मिली है।