देश

भेरु पछाट पर दो राज्यों की पुलिस चौकी फिर भी बदमाशों के होंसले बुलंद, बदमाशों के आगे क्यों है पुलिस बेबस : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी,

(भेरु पछाट पर दो राज्यों की पुलिस चोकी फीर भी बदमाशों के होंसले बुलंद, बदमाशों के आगे आखीर क्यों है पुलिस बेबस)

आम जन में विस्वास अपराधियों में डर का नारा बुलंद करने वाली राजस्थान पुलिस ,व देश भक्ति जन सेवा का नारा बुलंद करने वाली मध्यप्रदेश की पुलिस यानी दोनों राज्यों की पुलिस चौकी होने के बाद भी यदी रात्री में बदमाश किसी वारदात को अंजाम दे और दोनों और की पुलिस चोकी होने के बावजूद कौई घटना घटीत हों जाएं तो खाकी पर कौन करे विश्वास!,जी हा आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के मध्यप्रदेश की सिमा से सटे भेरु पछाट घाट पर अपनी कलम से आम जन व सरकार तथा प्रशासन को अवगत करा रहें हैं भेरु पछाट पर राजस्थान तथा मध्य प्रदेश की सिमा है जंहा दोनों राज्यों की पुलिस चोकी होने के बावजूद कौई घटना होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करना लाजमी है! प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार रात की बताईं जा रही है कुशलगढ़ निवासी युवक नमन सोनी मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से एट लाईन हों कर कुशलगढ़ वाया टिमरनी व भेरु पछाट हो कर आ रहा था कि रात्रि में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार पर पथराव किया पथराव के कारण कार का कांच व आगे का साईड ग्लास तक टुट गया, अचानक कार पर पथराव से कार चालक ने हिम्मत से काम लिया व तेज गती से कार चलाई इस दौरान,कार चालक को मामुली चोट भी आई है,घटना के बाद कुशलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है,इधर लोगों ने कहा की दोनों राज्यों की पुलिस चौकियां होने के बावजूद एसी घटना होगा चिंता का विषय है, लोगों ने कहा कि दोनों राज्यों की पुलिस रात में आने जाने वाले पर विशेष नज़र रखे ताकी निकट भविष्य में कोई घटना ना घ