भीम आर्मी चीफ हुए हमले बाद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सत्ता का संरक्षण मिला है, इसलिए अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इतना ही नहीं चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि सीएम योगी मेरे मरने का इंतजार कर रहे थे लेकिन, मैं इतनी आसानी से मरने वाला नहीं हूं। क्योंकि मुझे दलितों, वंचितों और शोषितों की लड़ाई लड़नी है।
आज चंद्रशेखर आज़ाद का कुशल मंगल पूछने उनके निवास स्थान पे गए और उनको हौंसला दिया और साथ ही सरकार को चेता देना चाहते हैं कि दोषियों को पकड़ उनको जल्द जनता के आगे पेश किया जाए नहीं तो न्याय के लिए पूरा किसान व मजदूर वर्ग सड़कों पे उतर जाएगा और आपको संभालना मुश्किल हो जाएगा! pic.twitter.com/QtUyp7GKDk
— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) June 30, 2023