खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती संघ को रविवार सुबह निलंबित कर दिया. यह निलंबन अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
यह ख़बर आने के बाद संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ”मैंने 12 साल तक कुश्ती के लिए काम किया. मैंने अच्छा काम किया या बुरा काम किया, इसका मूल्यांकन समय करेगा. मैं एक तरह से कुश्ती से संन्यास ले लिया है. कुश्ती से अपना नाता मैं तोड़ चुका हूं.”
उन्होंने कहा कि अब जो भी फैसला लेना है, सरकार से बात करना है या क़ानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना है, इस पर फैसला फेडरेशन के चुने हुए लोग लेंगे.
उन्होंने कहा कि अब उनका कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है. बृजभूषण ने कहा, “लोकसभा का चुनाव आ रहा है. इसके अलावा भी मेरे पास कई और काम हैं. इसलिए अब जो भी कहना होगा, कोर्ट में जाना होगा या सरकार से बात करनी होगी, इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है.”
#WATCH | After the Union Sports Ministry suspends the newly elected body of the Wrestling Federation of India, former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh says, "I have worked 12 years for the wrestlers. Time will tell if I have done justice…Now decisions and talks with the govt… pic.twitter.com/DkWSBopxwm
— ANI (@ANI) December 24, 2023