देश

भारत हमेशा एक संप्रभु फ़लस्तीन देश के गठन के लिए सीधी वार्ताओं के दोबारा शुरू होने की हिमायत करता रहा है : विदेश मंत्रालय

इसराइल-फ़लस्तीन पर भारत के रुख़ के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत हमेशा एक संप्रभु फ़लस्तीन देश के गठन के लिए सीधी वार्ताओं को दोबारा शुरू होने की हिमायत करता रहा है.

उन्होंने कहा, “भारत हमेशा एक संप्रभु फ़लस्तीन देश के गठन के लिए सीधी वार्ताओं के दोबारा शुरू होने की हिमायत करता रहा है जो इसराइल के साथ शांतिपूर्वक अस्तित्व में रहे.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसराइल-हमास के संघर्ष के बीच इसराइल में भारतीय नागरिकों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि एक नागरिक के घायल होने की ख़बर उन्हें भी मिली है. संभवत: वो अस्पताल में है. अभी तक इस संघर्ष में किसी भी भारतीय नागरिक की मौत नहीं हुई है.

शनिवार को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले में अब तक कम से कम 1,200 लोगों की मौत हुई है. अरिंदम बागची ने इसराइल पर हुए हमले को आतंकवादी कृत्य बताया है.

Press Trust of India
@PTI_News
·
India always advocated resumption of direct talks for establishing a sovereign, viable state of Palestine living at peace with Israel: MEA

उन्होंने बताया कि करीब 18,000 भारतीय इसराइल में हैं. बागची ने कहा, “भारतीय लोगों से अपील की जाती है कि वे खुद को भारतीय दूतावास में रजिस्टर कराएं और सलाहों पर ध्यान दें.”

इसराइल से भारतीय लोगों को बाहर निकालने के ‘ऑपरेशन अजय’ के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि आज एक चार्टर विमान देर शाम तेल अवीव पहुंचेगा. ऐसा अनुमान है कि 230 यात्री इसमें सवार होंगे. भारत के पास सभी विकल्प मौजूद हैं.

अभी उन्हीं नागरिकों को वापस लाया जा रहा है जो वापस लौटना चाहते हैं.

वहीं वेस्ट बैंक और ग़ज़ा में भारतीय नागरिकों की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा, “जहां तक मेरी जानकारी है, कुछ दर्जन लोग वेस्ट बैंक में हैं जबकि 3-4 लोग ग़ज़ा में हैं. अभी हमारे पास लोगों को निकालने की अपील इसराइल से ही हुई है.”