RT Hindi
@RT_hindi_
भारत में खुशी से और समृद्ध होकर रह रहे हैं मुसलमानः नरेंद्र मोदी
🇮🇳 प्रधानमंत्री ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘दुनिया में कहीं भी उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद मुसलमानों को भारत में एक सुरक्षित आश्रय मिला है।’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय समाज में किसी धार्मिक अल्पसंख्यक के प्रति भेदभाव की भावना नहीं है।’ 🇮🇳 पीएम ने कहा, ‘हमारे आलोचक अपनी राय रखने और उन्हें व्यक्त करने की स्वतंत्रता के हकदार हैं।’
भारत में 50 देशों की नौसेना का होगा 'मिलन'
अगले साल 19-27 फरवरी तक विशाखापत्तनम में बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। 🇮🇳 नौसेना के मुताबिक, इस अभ्यास में 50 देश भाग ले सकते हैं और करीब 20 मित्र देशों के जहाज इसमें शामिल हो सकते हैं।… pic.twitter.com/jONGtmzXKb
— RT Hindi (@RT_hindi_) December 21, 2023
‘प्रगति के मुहाने पर खड़ा है भारत’: 🇮🇳 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के लोगों की उम्मीदें 10 साल पहले की तुलना में बहुत अलग हैं। उन्हें एहसास है कि हमारा देश प्रगति के रास्ते पर है और वे चाहते हैं कि यह और तेज हो।’
चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग और जी20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 🇮🇳 पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है। साथ ही हमारी अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ रही है। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग हमारी साझेदारी के अहम पहलू हैं।