देश

भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है, इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की ज़रूरत नहीं है : आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि भारत पहले से ही ‘हिंदू राष्ट्र’ और ये एक ‘सांस्कृतिक अवधारणा’ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अपने बयान में उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राज्य दो अलग अलग चीज़ें हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र एक ‘सांस्कृतिक अवधारणा’ और ‘राज्य’ जो संविधान से बना है, उस से अलग है.

आरएसएस की हरियाणा में हुई तीन दिवसीय सालाना बैठक के आख़िरी दिन पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हिंदू राष्ट्र के बारे में हम पिछले 100 सालों से कहते आए हैं कि ये एक सांस्कृतिक अवधारणा है, सैद्धांतिक नहीं.”

“राज्य और राष्ट्र दो अलग चीज़ें हैं, राज्य संविधान द्वारा स्थापित है. ये स्टेट पावर है.”

“राष्ट्र एक सांस्कृतिक अवधारणा है. भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है. इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की ज़रूरत नहीं है.”