रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेंस’ पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया पर राज नहीं करना चाहता.
उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक बात को याद करते हुए कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में वहां (रूस) के राष्ट्रपति का कुछ कहना मैं महत्वपूर्ण मानता हूं. उन्होंने कहा था कि जो कोई इस क्षेत्र में लीडर बनेगा वो दुनिया पर राज करेगा.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “जिस तरह से ये क्षेत्र बढ़ रहा है, संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन ऐसे समय पर भारत दुनिया का शासक नहीं बनना चाहता. भारत ने सदैव वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश दिया है. सारी दुनिया एक परिवार है. यह संदेश भारत ने दिया है. हम इसमें यकीन रखते हैं और पूरी दुनिया को भारत अपना परिवार मानता है और दुनिया पर राज करने की हमारी कभी भी मंशा नहीं रही है.”
#WATCH | Russian President Vladimir Putin some time ago said on Artifical Intelligence, 'whoever becomes the leader in this sphere will become the ruler of the world'… But India doesn't want to become world ruler. We believe whole world is family: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/c5pCBppive
— ANI (@ANI) July 11, 2022