देश

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.163 अरब डॉलर की गिरावट हुई

भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को बताया है कि 18 अक्तूबर तक के सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में 2.163 अरब डॉलर की गिरावट हुई है. इसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 688.267 अरब डॉलर हो गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आरबीआई ने कहा है कि पिछले सप्ताह भी इसमें 10.746 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई थी और ये 690.43 अरब डॉलर था. लेकिन हालिया समय में ये सबसे बड़ी गिरावट मानी गई.

सितंबर के आख़िर में ये भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचते हुए 704.885 अरब डॉलर तक आ गया था.

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 18 अक्तूबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का गोल्ड रिज़र्व 17.86 लाख डॉलर बढ़कर 67.444 अरब डॉलर का हो गया है.